Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में हुआ पहला एलिमिनेशन, घर से बाहर हुईं श्रीजिता डे

0
138

‘बिग बॉस 16’ को दो हफ्ते हुए हैं और आज जाकर इसमें पहला एविक्शन देखने को मिला है। वीकेंड के वॉर में सलमान खान के इस शो से सबसे पहली कंटेस्टेंट जो बाहर हुई हैं, वो श्रीजिता डे हैं। इस हफ्ते एलिवेशन के लिए 5 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया था। इन पांच सदस्यों में शालीन भनोट, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, एमसी स्टैन और गोरी नागोरी के नाम शामिल थे। शालीन को जहां बिग बॉस में उनकी हरकतों की वजह से नॉमिनेट किया था तो वहीं घर में भेदभाव पूर्ण बातें करने की वजह से टीना, श्रीजिता, एमसी स्टैनऔर गोरी को गौतम द्वारा नॉमिनेट किया था। इसी क्रम में सलमान खान ने बिग बॉस के पहले एलिमिनेशन का एलान किया। एलिमिनेट हुए सदस्य के नाम का एलान करते हुए सलमान खान ने बताया कि अभिनेत्री श्रीजिता डे शो से बाहर हो चुकी हैं और इसके साथ ही वह इस सीजन घर से बाहर होने वाली पहली सदस्य भी बन गई हैं। श्रीजिता का नाम सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया क्योंकि घर के सदस्यों से लेकर दर्शक तक उन्हें इस शो में एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में देख रहे थे। ऐसे में उनके एलिमिनेशन से हर कोई हैरान है। इसका दूसरा पक्ष ये भी है की बिग बॉस के घर में टीवी एक्टर्स और नॉन टीवी एक्टर्स ऐसे दो ग्रुप बन गए हैं। हाल ही में जब सुम्बुल और नागौरी के बीच लड़ाई हुई थी। तो इस लड़ाई में श्रीजिता भी कूद पड़ी थी। श्रीजिता का कहना था कि गोरी स्टैंडर्डलेस हैं, उनकी परवरिश सही नहीं हुईं हैं। श्रीजिता का इस तरह से दूसरे कंटेस्टेंट्स की परवरिश को लेकर सवाल उठाना और गंवार कहना शो की ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था और शायद यही वजह है कि उन्हें आज शो के पहले एलिमिनेशन में ही बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिस तरह से श्रीजिता ने गोरी नागौरी को नीचे दिखाने की कोशिश की थी, ठीक उसी तरह मान्या सिंह ने श्रीजिता पर तंज कसा था। मान्या ने ‘श्रीजिता से कहा था कि उन्होंने पूरे देश को रिप्रेजेंट किया था। लेकिन श्रीजिता आप कौन हो, आप एक टीवी एक्ट्रेस हो।’ इस बात को लेकर लोगों ने मान्या को खूब ट्रोल किया था लेकिन जब श्रीजिता ने भी मान्या की तरह गोरी पर निशाना साधा, तब ऑडियंस ने श्रीजिता पर तंज कसना शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here