महाराष्ट्र में लंपी रोग से अबतक 126 मवेशियों की मौत

0
119

महाराष्ट्र में मवेशियों में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ढेलेदार त्वचा रोग ने अब तक महाराष्ट्र के 25 जिलों में 126 मवेशियों की जान ले ली है। इस बीच लंपी रोग को मुंबई में फैलने से रोकने के लिए मुंबई महानगर में भी एहतियात बरती जा रही है। लंपी वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मुंबई महानगरपालिका द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। लंपी बीमारी के चलते मनपा क्षेत्र में जानवरों की यात्रा, जानवरों का परिवहन, जानवरों का बाजार लगाना आदि प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं मुंबई के पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी कर शहर में मवेशियों को सार्वजानिक जगहों पर ले जाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। बता दें कि राज्य के पशुपालन विभाग ने शनिवार को बताया था कि लंपी वायरस की चपेट में आने से महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 47, अहमदनगर जिले में 21, धुले में 2, अकोला में 18, पुणे में 14, लातूर में दो, सतारा में छह, बुलढाणा में पांच, अमरावती में सात मवेशियों की मौत हुई है। जबकि, सांगली, वाशिम, जालना और नागपुर जिले एक-एक मवेशी की मौत हुई है। राज्य सरकार ने बताया कि ढेलेदार त्वचा रोग तेजी से फैल रहा है. हालाँकि यह जानवरों से या गाय के दूध के माध्यम से मनुष्यों में नहीं फैलता है। पशुपालन विभाग के अनुसार लंपी बीमारी के इलाज में आवश्यक दवाओं की खरीद के लिए प्रति जिले को एक करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि मवेशियों को वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here