पाकिस्तान के साथ पहले मुकाबले को लेकर उत्साहित है के एल राहुल

0
155

आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच है, वहीं भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल भी उत्साहित हैं। के एल राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एशिया कप में कोई भी मैच हारना आहत करता है। आप अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, जो हमारे साथ नहीं हो पाया था। हमें एक बार फिर पाकिस्तान के साथ खेलने का अवसर मिल रहा है, जिसके लिये हम उत्साहित हैं। के एल राहुल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा रोमांचक होता है। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के साथ मैच निश्चित रूप से बड़ी चुनौती है। यह सभी के लिये खुद को चुनौती देने का अच्छा अवसर है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से 8 बार भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं 5 बार पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाये तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी दिखाई पड़ता है। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम काफी खतरनाक मानी जाती है। ऐसे में भारत के सामने वो कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। पिछली बार साल 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों ही बार भारत ने जीत अपने नाम की। भारत इस सीजन के पहले मुकाबले में एक बा बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त देने की कोशिश करेगा। साल 2018 में खेले गए पहले मैच को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here