IND vs WI 1st T20i: वेस्टइंडीज को 68 रन से हराकर भारत ने 1-0 की बनाई बढ़त

0
175

वनडे से टी20 की सीरीज में खेल के फॉर्मेट के अलावा और कुछ नहीं बदला। वेस्टइंडीज का जो हाल वनडे सीरीज में था टी20 सीरीज में आने पर वह और भी खस्ता हो गया। भारत ने विंडीज के 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त दे दी। टरूबा, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस को छोड़कर और कुछ भी कैरेबियाई कप्तान या टीम के पक्ष में नहीं हुआ। टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रनों से शिकस्त दी। मैच में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई।

रोहित शर्मा के 64 रनों की पारी के बाद कार्तिक का कमाल He has foresight, clarity of thought: Dinesh Karthik on Rohit Sharma ahead  of Hitman's Test captaincy debut - Sports News

मैच की बात करें तो टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत तो अच्छी थी लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते गए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार 24 रनों की पारी खेल आउट हो गए। सूर्यकुमार को अकील हुसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। श्रेयस बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें ओबेड मैकॉय ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को कीमो पॉल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत ने 14 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 64 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चलते बने। जिसके बाद दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने पारी को अंत तक पहुंचाया। दिनेश कार्तिक की 19 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।

भारतीय गेंदबाजों के आगे विंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आये ind vs wi

जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। काइल मायर्स ने छह गेंदों पर 15 रन बनाकर पटाखे छोड़ने की कोशिश जरूर की पर नाकाम रहे। विंडीज को पहला झटका दूसरे ओवर में 22 के स्कोर पर लगा। मायर्स को 15 के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने चलता किया। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जिन्होंने जेसन होल्डर को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया। तीसरे नंबर पर आउट होने वाले खिलाड़ी थे शामरा ब्रुक्स जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। चौथा विकेट कप्तान निकोलस पूरन का गिरा। पूरन का विकेट आर अश्विन ने चटकाया। इसके बाद उसके विकेटों का क्रम लगातार जारी रहा। तमाम कैरेबियाई बल्लेबाज आर अश्विन, रवि बिश्नोई और रवींद्र जडेजा की फिरकी के जाल में फंसते चले गए। भारत के 190 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 122 रन बनाए और भारत ने 68 रनों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here