मिर्जापुर जिले के सक्तेशगढ़ में स्थित यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद के परमहंस आश्रम में आज सुबह जब लोग योगासन में लीन थे तभी गोली चलने की आवाज आई। गोलियों की आवाज़ से स्वामी अड़गड़ानंद का परमहंस आश्रम गूंज उठा। गोली की आवाज आने वाली जगह पर लोगों ने जब देखा तो गोली लगने से एक साधु की मौत हो गई थी। एक साधू की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक अन्य साधु घायल अवस्था में पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक साधु ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। साधु जीवन बाबा उर्फ जीत (45) पुत्र सियाराम निवासी सीहोर जनपद शिवपुर को गोली लगी थी। सूचना पर चुनार व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ चुनार रामानंद राय फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ चुनार रामानंद राय ने बताया कि आश्रम में गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो वहां पर जीवन बाबा मृत हाल में मिले। उनके सिर में गोली लगी थी। मौके पर दो तमंचा भी मिला। सेवादारों से पूछने पर पता चला कि जीवन बाबा आश्रम में आते-जाते रहते हैं। पुलिस के मुताबिक जीवन बाबा ने आत्महत्या की है। लेकिन चर्चा है कि आश्रम में दो गोली चली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आश्रम में एक साधु ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई और तथ्य सामने आएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।