IPL सीजन 15 का 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा। इस मैच में दिल्ली के लिए जीत के हीरो रहे मिचेल मार्श (89) और डेविड वार्नर (52 नाबाद)। दोनों ने 0 पर टीम का पहला विकेट गिरने के बाद टीम को शानदार तरीके से संभाला और दूसरे विकेट के लिए 144 रन जोड़े। दिल्ली की इस सीजन में यह 12वें मैंच में छठी जीत है। वहीं राजस्थान को 12वें मैच में 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।
आश्विन ने लगाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के दोनों ही ओपनर इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 19 रन बना पाए, जबकि जोस बटलर भी 7 रन बना पाए. राजस्थान के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन ने यहां फिफ्टी जमाई, यह अश्विन के करियर की पहली फिफ्टी थी. रविचंद्रन अश्विन के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 48 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन इनके बाद मिडिल ऑर्डर कोई धमाल नहीं कर पाया. यही वजह रही कि राजस्थान सिर्फ 160 का स्कोर बना पाई.
मिचेल मार्श और डेविड वार्नर की धुआंधार
राजस्थान से मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली को ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी ही गेंद पर झटका दिया। केएस भरत बिना खाता खोले विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन था। इसमें मार्श के बल्ले से 47 रन निकले जबकि वार्नर ने महज 23 रन बनाए। मार्श ने 38 गेंद पर 5 छक्के और 2 चक्के जमाते हुए अपने पचास रन पूरे किए। छक्का जमाते हुए इस आलराउंडर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 62 गेंद पर 7 छक्के और 5 चौक्के की मदद से 89 रन बनाने के बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर मार्श आउट होकर वापस लौटे।