अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति, 14 फरवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

0
145
अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति, 14 फरवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति, 14 फरवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

अन्ना हजारे को रास नहीं आई ठाकरे सरकार की नई शराब नीति, 14 फरवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की नई शराब नीति रास नहीं आई। उन्होंने इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है। अन्ना ने कहा है कि वह सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर के जरिए शराब बेचने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है। इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पास किया। ठाकरे सरकार के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में जमकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने भी इस फैसले की आलोचना की थी। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने शराबबंदी वापस ले ली है। उन्होंने महाराष्ट्र को “मद्य-राष्ट्र” बनाने का भी आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार ने महामारी के दो साल के दौरान लोगों की मदद नहीं की, लेकिन इसकी प्राथमिकता शराब की बिक्री को बढ़ावा देना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here