पहाड़ों पर अब तक के सबसे खतरनाक ऑपरेशन को दिया अंजाम, खड़ी खाई से युवक को जिंदा निकाल लाए जवान

0
142
पहाड़ों पर अब तक के सबसे खतरनाक ऑपरेशन को दिया अंजाम, खड़ी खाई से युवक को जिंदा निकाल लाए जवान
पहाड़ों पर अब तक के सबसे खतरनाक ऑपरेशन को दिया अंजाम, खड़ी खाई से युवक को जिंदा निकाल लाए जवान

पहाड़ों पर अब तक के सबसे खतरनाक ऑपरेशन को दिया अंजाम, खड़ी खाई से युवक को जिंदा निकाल लाए जवान

केरल के पलक्कड़ में पहाड़ियों में फंसे एक ट्रैकर को बचाने के लिए भारतीय सेना ने अब तक के सबसे कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया। करीब 48 घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना के जवान मलमपुझा की पहाड़ियों में फंसे युवक को सुरक्षित बचाने में कामियाब हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से इसकी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इस ऑपरेशन के लिए सेना ने अपनी मद्रास रेजीमेंट और पैराशूट रेजीमेंट को उतारा था।

सेना की ओर से बताया गया कि 23 साल का युवक आर बाबू ट्रैकिंग करने आया था

सेना की ओर से बताया गया कि 23 साल का युवक आर बाबू ट्रैकिंग करने आया था, लेकिन वह मलमपुझा के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया और उसमें ही फंस गया। इसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद सरकार की ओर से सेना से मदद मांगी गई, जिसके बाद भारतीय सेना ने मद्रास रेजीमेंट सेंटर, वेलिंगटन से 12 कर्मियों की एक टीम रवाना किया, इसके कुछ ही देर बात पैराशूट रेजीमेंट सेंटर, बेंगलुरु से 22 कर्मियों की दूसरी टीम को भी बचाव कार्य में लगाया गया।

बचाव दल युवक से 200 मीटर की दूरी तक पहुंच गया था

बचाव दल युवक से 200 मीटर की दूरी तक पहुंच गया था, लेकिन खड़ी खाई होने के कारण उस तक पहुंचना आसान नहीं था। युवक तक खाने-पीने का सामान पहुंचाने का प्रयास असफल रहा। हालांकि, इसके बाद सेना ने ड्रोन की मदद से युवक के स्वास्थ्य की निगरानी की। भारतीय सेना की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ जवानों ने भी मदद की। सेना ने कठिन प्रयास के बाद युवक को खाईं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक सुरक्षित है और पूरी तरह से स्वस्थ्य है। खाईं में गिरने के कारण उसे मामूली चोटे आई हैं। सेना के जवानों की युवके के साथ तस्वीर भी साझा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here