भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे मैच में 13 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन ही बना पाई। इस तरह जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मुकाबले में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने इससे पहले जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में पांच विकेट और पहले वनडे में 10 विकेट से हराया था।
शुभमन का शानदार शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। शिखर धवन के 40 और कप्तान राहुल के 30 रन की बदौलत भारत ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालांकि, राहुल के बाद धवन भी जल्दी आउट हो गए और 21 ओवर में 84 रन पर दो विकेट गंवाकर टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी। इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी संभाली। दोनों ने 140 रन की साझेदारी की और भारत का स्कोर 224 तक ले गए। 43वें ओवर में ईशान किशन 50 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, गिल इसके बाद भी जमे रहे और शतकीय पारी खेली। अंत में संजू सैमसन ने दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर 289 तक पहुंचाया।
सिकंदर रजा का शतक भी जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत इस बार भी खराब रही। सात रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गिरा दिया। इसके बाद सीन विलियम्स ने थोड़े रन बनाए और लगा कि वो लंबी पारी खेलेंगे लेकिन वो 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जिम्बाब्वे के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहा। हालांकि एक छोर पर सिकंदर रजा रन बना रहे थे। भारतीय गेंदबाजों ने इस बार भी सही लाइन लेंथ पर बॉल डालकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को परेशान किया। एक समय लगा था कि जिम्बाब्वे हार जाएगी लेकिन सिकंदर रजा ने संभाल लिया। उन्होंने एवंस के साथ जबरदस्त 104 रन की जबरदस्त साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजी अंतिम दस ओवरों में बिल्कुल बेकार रही। सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में 115 रन बनाए। अंतिम समय में शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लिया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम अंत में 276 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर 2, आवेश खान 3 , कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।