युवराज सिंह ने रिंकू पर लगाया दांव, बोले- उसके अंदर मेरे जैसा करने की…
युवराज ने रिंकू सिंह पर बड़ा दावं खेलते हुए कहा कि रिंकू भारत के लिए वो कर सकते हैं जो मैं किया करता था. उन्होंने रिंकू को बेस्ट लेफ्ट हैंडर भी बताया.
रिंकू सिंह बढ़ते दिनों के साथ नाम कमाते जा रहे हैं. अब कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी रिंकू को लेकर काफी बात करते हुए दिखते हैं. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी रिंकू सिंह पर बड़ा दांव लगाया है. युवराज का मानना है कि मौजूदा वक़्त में रिंकू सिंह भारतीय स्क्वॉड में बेस्ट लेफ्ट हैंडर बैटर हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें रिंकू में खुद की झलक दिखाई देती है.
‘टेलीग्राफ’ के मुताबिक युवराज सिंह ने रिंकू बारे में कहा, “मौजूदा वक़्त में वह भारतीय स्क्वॉड में शायद सबसे बेस्ट लेफ्ट हैंडर है, वो मुझे मेरी ही याद दिलाता है. मैं उस पर दवाब नहीं डालना चाहता, लेकिन मेरा सच्चा यकीन है कि उसके पास वो करने की स्किल है जो मैं किया करता था- फिनिशर बनने की जो नंबर 5 या 6 पर डिलिवर कर सकता है.”
अफगानिस्तान सीरीज़ में हैं भारत का हिस्सा
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है, जिसमें रिंकू भारत का हिस्सा हैं. रिंकू इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
आईपीएल 2023 में मचाया था धमाल
2023 आईपीएल में धमाल मचाकर रिंकू ने अपना नाम बनाया था. टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू ने मैच की आखिरी पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी, जिसके बाद से हर तरफ रिंकू के नाम का शोर मच गया था. इसके बाद भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और फिर टीम इंडिया में जगह बनाई. भारतीय टीम में आने के बाद भी रिंकू उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
रिंकू ने अगस्त, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. अब तक उन्होंने 2 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 55 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए रिंकू ने 69.50 की औसत और 180.51 के स्ट्राइक रेट से 278 स्कोर कर लिए हैं.