You Tuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, खुफिया एजेंसियों ने किया खुलासा
हरियाणा की प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन के जरिए वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान उनकी नजदीकियां पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारी दानिश से बढ़ीं, जो बाद में उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स अली अहसान और शाकिर से मिलवाया।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के बाद भी इन एजेंटों से लगातार संपर्क बनाए रखा और भारत से संबंधित संवेदनशील जानकारियां साझा करती रहीं। एजेंसियों ने उनके डिजिटल संचार, ऑनलाइन गतिविधियों और विदेश यात्राओं की विस्तृत जांच की। संदेह गहराने पर उन्हें निगरानी में लिया गया और पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया।
इस केस में अब तक हरियाणा और पंजाब से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ज्योति के संपर्क में और कौन-कौन शामिल था। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के साथ ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इस केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा, हिसार को सौंपी गई है।
खबर यह भी है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारतीय महिलाओं को जासूसी के लिए इस्तेमाल किया हो। इससे पहले पंजाब की रहने वाली गजाला नाम की महिला को भी पाकिस्तान की एजेंसी द्वारा भारतीय स्रोतों से पैसे इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। ऐसे मामलों ने देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हो रहे खतरनाक संपर्कों पर सख्त नजर रखने की जरूरत एक बार फिर उजागर हो गई है।