रेखा गुप्ता में दिखती है योगी आदित्यनाथ की छवि : डॉ.बसंत गोयल

0
41
डॉ.बसंत गोयल
रेखा गुप्ता में दिखती है योगी आदित्यनाथ की छवि : डॉ.बसंत गोयल

रेखा गुप्ता में दिखती है योगी आदित्यनाथ की छवि : डॉ.बसंत गोयल

सौ दिन में की है कड़ी मेहनत

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नें अपने सौ दिन के कार्यकाल में इतनी ख़ामोशी से मेहनत की कि उनकी कामयाबी के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं | यह कहना है प्रमुख चिकित्साविद डॉ.बसंत गोयल का | डॉ.बसंत गोयल कहते है मात्र सौ दिन के शासन में रेखा गुप्ता सरकार नें दस साल से विकास को तरस रही दिल्ली के विकास को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया है | दूसरे शब्दों में चंद समय में विकास की मजबूत बुनियाद रख दी है ,हर क्षेत्र में उन्होंने मेहनत की है जिसके परिणाम आने वाले समय में सबके सामने होंगे | शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का अथवा यमुना की सफाई का मसला हो या फिर प्रदूष्ण से निपटने का हर क्षेत्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है |

बसंत गोयल ने कहा कि पहले मोहल्ला क्लीनिक का बहुत बुरा हाल था, मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी, मोहल्ला क्लीनिक बंद पड़े रहते थे, उनके आस पास गंदगी रहती थी लेकिन भाजपा ने दिल्ली में अपने 100 दिनों में मोहल्ला क्लीनिकों में सुधार किया है जो आने वाले समय में सभी को दिखेगा । बसंत गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा के 100 दिनों में आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं और अच्छी बात यह है कि लोगो नें उनका फायदा लेना भी शुरू कर दिया है | बसंत गोयल कहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता में योगी आदित्यनाथ की छवि दिखाई देती है क्योंकि जितनी मेहनती वे है और इन 100 दिनों में जितना काम उन्होंनेकिया है ऐसा काम बहुत ही कम मुख्यमंत्री कर पाते हैं। बसंत गोयल ने कहा कि रेखा गुप्ता बहुत ही परिश्रमी मुख्यमंत्री हैं , रेखा गुप्ता लोगों को भी अपने साथ जोड़ना जानती हैं क्योंकि इन 100 दिनों में दिल्ली में जितने भी कार्यक्रम हुए हैं लगभग उन्होंने उन सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बसंत गोयल ने आगे कहा की दिल्ली में अब डीएम को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई है जिसके तहत वे भी अपने कार्य कर रहे हैं।

बसंत गोयल ने आगे कहा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की जनता को जागरुक भी कर रही है कि दिल्ली के विकास में जितना महत्व दिल्ली सरकार का है उतना दिल्ली की जनता का भी है। बसंत गोयल ने आगे कहा कि भाजपा के पिछले 100 दिनों में दिल्ली का हर एक अधिकारी, हर एक मंत्री, हर एक विधायक और हर एक निगम पार्षद दिल्ली की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। बसंत गोयल कहते हैं जिस गति से रेखा गुप्ता सरकार काम में जुटी है उसे देखते हुए कहा जा सकता है यह सरकार अपने संकल्प पत्र में किये वादों को जल्द ही पूरा कर देगी और दिल्ली की जनता पर अपनी छाप छोडनी इस सरकार नें शुरू कर दी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here