World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में सिल्वर जीत रच दिया इतिहास

0
148

ओरेगन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आखिरी दिन भारत के नाम रहा है। इस टूर्नामेंट में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहली बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बताया, “हवा के चलते थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन खेल में वापसी करके ख़ुशी हुई। ये बेहद कड़ा मुकाबला था और इस मुक़ाबले से काफ़ी कुछ सीखने को मिला है।” अपने पहले राउंड में फाउल फेंकने और दूसरे राउंड में भी अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, “आज परिस्थितियां मेरे पक्ष में नहीं थीं। लेकिन मेडल जीतने का सोचकर ही थ्रो किया था। आगे भी बहुत से मौक़े मिलेंगे और उसमें अपना और बेहतरीन देने की कोशिश करूंगा।”

चौथे अटेम्प्ट में नीरज के जेवलिन ने 88.13 मीटर का फासला तय किया World Athletics Championship 2022: खराब शुरुआत के बाद नीरज चोपड़ा के इस थ्रो ने पक्का कर दिया मेडल- Video

नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा और दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में उनका जेवलिन क्रम से 82.39 और 86.37 मीटर का ही फासला तय कर पाया। नीरज के पास इसके बाद दो ही अटेम्प्ट बचे थे, जिसमें उन्हें कमाल दिखाना था। चौथे अटेम्प्ट में नीरज के जेवलिन ने 88.13 मीटर का फासला तय किया और यहां से भारत का मेडल लगभग पक्का हो गया था। चोपड़ा ने इस सत्र में दो बार पीटर्स को हराया था जबकि पीटर्स जून में डायमंड लीग में विजयी रहे थे। पीटर्स अब सत्र में छह बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं जबकि चोपड़ा अभी तक यह बाधा पार नहीं कर पाये हैं। रोहित ग्रुप बी में 80.42 मीटर का थ्रो फेंककर छठे स्थान पर और कुल 11वें स्थान पर रहे थे। उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर है जो उन्होंने राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में पिछले महीने हासिल करके रजत पदक जीता था।

#Watch Video:neeraj chopra, world athletics championship 2022, anju bobby george, world athletics championship, neeraj chopra throw video, neeraj chopra medal winning throw, neeraj chopra profile, sports news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here