दिल्ली कांग्रेस में मंडलम और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर चल रहा है तेजी से काम
* जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारणी का गठन होगा बाद में
* अरविंदर लवली की योजना है सभी को साथ लेकर चलने की
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ चुनावों में अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है | प्रदेश नेतृत्व एक जमीनी तथा अनुभवी नेता अरविंदर सिंह लवली को सौंपने के बाद अब पार्टी जमीनी स्तर पर जमीन तलाशने लगी है | इस काम के लिए पार्टी नें एक बहुत ही अनुभवी नेता दीपक बावरिया को दिल्ली का प्रभार सौंपा है | दीपक बावरिया केवल नाम के प्रभारी नहीं है उन्हें कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम करने का लंबा अनुभव है |
प्रभारी बनते ही उन्होंने अपने स्टाइल में काम करना शुरू कर दिया है | प्रदेश नेतृत्व बदलने के बाद अब उनकी निगाहें कमजोर कड़ीयों को हटा जमीनी तथा मजबूत कड़ीयों को सामने लाने की है | और यही सोच अरविन्द्र सिंह लवली की है की मजबूत लोगो को आगे लाया जाए | शायद यही वजह है अभी तक अपने घरों में बैठे अनेकों पुराने लोग घरों से निकल लवली के साथ जुट गए हैं | हटाये गए जिला अध्यक्ष रहें हो या कई लोग जो पार्टी छोड़ कर चले गए थे उनमें से काफी वापसी करने लगे हैं | कुछ कर चुके हैं तो कुछ आने वाले दिनों में करने वाले है |
जहां तक संगठन की मजबूती का सवाल है पार्टी ब्लाक से भी नीचे मंडलम स्तर पर मैदान में आने वाली है | पार्टी के पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंप चुके है | नाकारा ब्लाक अध्यक्ष हटाने की योजना है | पार्टी को जो फीडबैक निचले स्तर से मिली है उसी पर अरविन्दर सिंह लवली और दीपक बावरिया को निर्णय लेना है | यानी पर्यवेक्षकों की अहम भूमिका रहने वाली है | जहां तक मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति का सवाल है उस पर तेजी से काम चल रहा है | जो इस माह के अंत तक पूरा होने की सम्भावना है | इसके बाद ब्लाक अध्यक्षों पर फैसला होगा | जहां तक जिला अध्यक्षों का सवाल है उस पर बाद में चर्चा करेंगे |