जब विजय के अपोजिट Priyanka Chopra को मिली पहली फिल्म तो रोने लगी थीं एक्ट्रेस, नहीं करना चाहती थी काम

0
50
Oplus_131072

जब विजय के अपोजिट Priyanka Chopra को मिली पहली फिल्म तो रोने लगी थीं एक्ट्रेस, नहीं करना चाहती थी काम

प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में आई फिल्म Thamizhan से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो एक्टर विजय के अपोजिट रोल में थीं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने 2002 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ली. उन्होंने साउथ फिल्म Thamizhan से डेब्यू किया था. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं जब प्रियंका को ये फिल्म ऑफर हुई थी तो वो रोने लगी थीं.

फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं प्रियंका

मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी. मधु ने कहा, ‘प्रियंका को फिल्में नहीं करनी थी. प्रियंका को किसी के जरिए साउथ फिल्म मिली. जब मैंने प्रियंका को फिल्म के बारे में बताया, तो वो रोने लगी. प्रियंका ने कहा- मैं ‘फिल्म्स नहीं कर रही हूं.’ लेकिन प्रियंका हमेशा आज्ञाकारी बच्ची रही है. जब मैंने उन्हें फिल्म ऑफर स्वीकार करने के लिए कहा तो वो मान गई और उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया.’

फिल्म के लिए की खूब मेहनत

आगे उन्होंने बताया, ‘जब वो फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो उसे ये अच्छा लगने लगा. भाषा न जानने के बावजूद वो एंजॉय कर रही थी. टीम ने उसे बहुत मदद की और सम्मान भी दिया. विजय इस फिल्म में थे और वो परफेक्ट जेंटलमैन हैं. डांस में प्रियंका अच्छी थी, लेकिन वो विजय ते स्टेप्स मैच नहीं कर पा रही थी. तो इसीलिए वो कोरियोग्राफर के साथ सुबह से शाम तक प्रैक्टिस करती थी. इसके बाद से प्रियंका को लगने लगा कि वो इसमें करियर बना सकती हैं.’

वर्क फ्रंट पर प्रियंका को पिछली बार इंग्लिश फिल्म लव अगेन में देखा गया. अब वो Heads of State की शूटिंग में बिजी हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार द व्हाइट टाइगर में देखा गया था. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई. इस फिल्म में वो पिंकी मैडम के रोल में थीं. इसके अलावा उन्हें द स्काई इज पिंक में देखा गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here