प्रभास की ब्लॉकबस्टर ‘कल्कि’ को हिंदी में OTT पर कब कहां देखें- जानें प्लेटफॉर्म और तारीख

0
32

OTT Release Kalki 2898 AD OTT Release Prabhas most awaited film to stream  on Netflix and prime video-एक नहीं दो ओटीटी पर आने वाली है प्रभास की मोस्ट  अवेटेड फिल्म Kalki 2898

 

प्रभास की ब्लॉकबस्टर ‘कल्कि’ को हिंदी में OTT पर कब कहां देखें- जानें प्लेटफॉर्म और तारीख

प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं. वहीं अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखा जा सकेगा.

प्रभास और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर एपिक साइंस फिक्शन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने देश और दुनिया में खूब तहलका मचाया. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और इसने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की. वहीं जो लोग इस शानदार फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए उनके लिए गुड न्यूज है दरअसल ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जी हां थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद ये फिल्म क्षेत्रीय भाषाओं सहित हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम करने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी भाषा में ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी.

‘कल्कि’ हिंदी भाषा में ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी? 

बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी रिलीज का काफी टाइम से इंतजार किया जा रहा था. फाइनली इस एपिक साइंस फिक्शन फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट आ गई है. बता देंं कि नाग अश्विन निर्देशित ये फिल्म हिंदी में ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म की एक क्लिप शेयर करते हुए इसके हिंदी में स्ट्रीम करने की अनाउंसमेंट की है. कैप्शन में लिखा गया है, “इस युग का EPIC ब्लॉकबस्टर आ रहा है नेटफ्लिक्स पर, हिंदी में देखिए कल्कि 2898 एडी, हिंदी 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.”

दक्षिण भारतीय भाषाओं में कहां होगी स्ट्रीम 

वहीं शनिवार को, प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि रिकॉर्ड तोड़ने वाली कल्कि 2989 एडी थिएट्रिकल रिलीज के बाद, 22 अगस्त को अपनी ओरिजनल भाषा तेलुगु में और तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब और अंग्रेजी में सबटाइटल के साथ स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो ने भी फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “एक नए युग की सुबह आपका इंतजार कर रही है .और यह कल्कि की भव्य दुनिया में आपका प्रवेश द्वार है.”

कल्कि 2989 एडी ने कितनी की है कमाई? 

कल्कि 2989 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. 600 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here