दिल्ली और आस पास के इलाकों में मंगलवार की शाम भारी बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश हो सकती है. शाम होते होते भारी बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. गाजियाबाद में भी शाम को बारिश हुई.