Wayanad Elections Result 2024: वायनाड से संसद पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, पहले चुनाव में जीत के बाद जनता से कह दी ये बड़ी बात

0
17
Wayanad Elections Result 2024
Wayanad Elections Result 2024: वायनाड से संसद पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, पहले चुनाव में जीत के बाद जनता से कह दी ये बड़ी बात

Wayanad Election Result 2024: वायनाड लोकसभा उपचुनाव हॉट सीट चर्चा की विषय बन गई है. राहुल गांधी के इस सीट को खाली किए जाने के बाद यहां उपचुनाव हुए और इस बार प्रियंका गांधी ने भाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जबरदस्त जीत दर्ज किए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को धन्यवाद किया और कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है, वह उनकी आभारी हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया , “वायनाड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ आपको वास्तव में लगे कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं!”

एक्स पर लिखा लेटर

प्रियंका गांधी ने लिखा, “मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए धन्यवाद. यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल भर के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की, आपके समर्थन के लिए, दिन में 12 घंटे (बिना भोजन, बिना आराम) कार यात्रा को सहन करने के लिए और उन आदर्शों के लिए सच्चे सैनिकों की तरह लड़ने के लिए धन्यवाद, जिन पर हम सभी विश्वास करते हैं.”

परिवार का किया धन्यवाद

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, “मेरी मां, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई भी आभार कभी भी पर्याप्त नहीं है और मेरे भाई, राहुल, आप उन सभी में सबसे बहादुर हैं. मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!”

 

कांग्रेस के लिए पॉजिटिव संकेत

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी को छह लाख से अधिक वोट मिले हैं. वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले तो वहीं भाजपा की नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर रहीं, जिनको एक लाख से भी कम वोट मिले. पहली बार चुनाव में उतरीं प्रियंका गांधी जिस तरह से लीड लिए हुए है, ये कांग्रेस के लिए पॉजिटिव संकेत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here