आपसी तालमेल से ही होगा जल संकट का समाधान : अरुण तोमर

0
10
आपसी तालमेल से ही होगा जल संकट का समाधान : अरुण तोमर
आपसी तालमेल से ही होगा जल संकट का समाधान : अरुण तोमर

आपसी तालमेल से ही होगा जल संकट का समाधान : अरुण तोमर

. * नही रोकना चाहिए हरियाणा सरकार को पानी

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,भीषण रिकॉर्डतोड़ गर्मी की मार झेल रही दिल्ली में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है, बढ़ते जल संकट की वजह से दिल्ली के लोगों की समस्या भी बढ़ रही है। दिल्ली में पानी की समस्या इतनी बढ़ गई है की टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। एक तरफ जहां दिल्ली की जनता पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रही है वही दूसरी तरफ पानी को लेकर दिल्ली में सियासत भी शुरू हो गई है, एक तरफ जहां दिल्ली सरकार पानी की कमी को लेकर भाजपा और हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है वही दूसरी तरफ भाजपा पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है।

दिल्ली में पानी की समस्या कितनी बढ़ गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पानी की किल्लत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है जहां सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कई अहम सवालों के जवाब मांगे है। इसी विषय पर बात करते हुए घोड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अरुण तोमर ने कहा की पानी सभी की आवश्यकता है, जरूरत है और दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को एक साथ सोचकर काम करना चाहिए, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते किसी पार्टी विशेष के सदस्य, नेता या कार्यकर्ता के तौर पर नहीं। अरुण तोमर ने आगे कहा की अगर हरियाणा सरकार किसी वजह से दिल्ली के लिए छोड़े गए पानी को रोक रही है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा की हरियाणा सरकार ऐसा न करे क्योंकि यह समय सियासत का नहीं बल्कि मिलके दिल्ली की जनता की पानी की किल्लत की समस्या को दूर करने का है। अरुण तोमर ने आगे कहा की हम सभी किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से इसलिए जुड़े है क्योंकि हमारे हिसाब से वह राजनीतिक पार्टी जनहित में ज्यादा अच्छे कार्य करती है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टी और उनसे जुड़े लोगों का उद्देश्य एक ही है जनहित के कार्य करना, जनता की समस्याओं को दूर करना ठीक इसी तरह से दिल्ली में पड़ रही भीषण रिकॉर्डतोड़ गर्मी की वजह से पानी की किल्लत की समस्या के कारण दिल्ली की जनता को उचित मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा जिस वजह से जनता परेशान है और किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमें मिल कर पानी की किल्लत की समस्या को दूर करना चाहिए न की इस समस्या पर एक दूसरे को घेर कर इस को सियासत का मुद्दा बनाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here