Watch: 3 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच वेलिंग्टन में रचा गया इतिहास

0
14
वेलिंग्टन
Watch: 3 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच वेलिंग्टन में रचा गया इतिहास

NZ vs ENG Test Gus Atkinson Takes Hat-trick: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया. अब दोनों के बीच 6 दिसंबर से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पर कहर बरपाया. एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक का सूखा तोड़ा. इसके साथ ही वह हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज भी बन गए.

कैसे पूरी हुई हैट्रिक?
शनिवार, 7 दिसंबर 2024 को गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक ली. एटकिंसन ने 8.5 ओवर के अपने स्पेल में 31 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. उनकी हैट्रिक में न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और पूर्व कप्तान टिम साउथी शामिल थे. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को भी 11 रन पर पवेलियन भेजा था.

गस एटकिंसन ने अपनी हैट्रिक की शुरुआत नाथन स्मिथ को आउट करके की, जब एक उठती हुई गेंद उनके दस्तानों को छूती हुई स्टंप्स से जा टकराई. इसके बाद मैट हेनरी एक तेज बाउंसर का शिकार हुए और गली में खड़े बेन डकेट को आसान कैच थमा बैठे. तीसरा विकेट टिम साउथी का था, जो एक शानदार इनस्विंगर पर क्लीन बोल्ड हो गए.

 

एटकिंसन ने रचा इतिहास, पिछली हैट्रिक का सूखा तोड़ा
गस एटकिंसन की यह हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 50वीं हैट्रिक है. इसमें पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में 47 हैट्रिक और महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट में 3 हैट्रिक शामिल हैं. एटकिंसन का यह प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए काफी अहम साबित हुआ और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया.

गस एटकिंसन से पहले टेस्ट क्रिकेट में आखिरी हैट्रिक जून 2021 में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने ली थी. महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार गेंदों पर किरण पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को आउट किया था. इंग्लैंड की तरफ से आखिरी टेस्ट हैट्रिक जुलाई 2017 में द ओवल में मोईन अली ने ली थी, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर, कैगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल को पवेलियन भेजा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here