Vanvaas Box Office Collection Day 1: साउथ की ‘पुष्पा 2’ और हॉलीवुड की ‘मुफासा’ के बीच में पिसी बॉलीवुड की ‘वनवास’? जानें पहले दिन का हाल

0
8
Vanvaas Box Office Collection Day 1
Vanvaas Box Office Collection Day 1: साउथ की 'पुष्पा 2' और हॉलीवुड की 'मुफासा' के बीच में पिसी बॉलीवुड की 'वनवास'? जानें पहले दिन का हाल

Vanvaas Box Office Collection Day 1: गदर और अपने जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर को लेकर ‘वनवास’ बनाई है. फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज भी हो चुकी है.

फिल्म के साथ हॉलीवुड की मुफासा भी रिलीज हुई है और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पहले से ही थिएटर्स में धमाल मचा रही है. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने आज पहले दिन कितनी कमाई की है.

 

‘वनवास’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म ने पहले दिन शाम 7:15 बजे तक 21 लाख रुपये ही कमाए हैं. हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. फाइनल आंकड़े आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.

प्रेडिक्शन के बराबर भी नहीं पहुंच पाई फिल्म
कोईमोई का प्रेडिक्शन था कि फिल्म पहले दिन 2 करोड़ से कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. तो वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. हालांकि, अभी तक की कमाई देखकर निराशा ही हाथ लगी है.

वनवास को मिले हैं अच्छे रिव्यूज
इस फिल्म को रिव्यूवर्स ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं. एबीपी न्यूज के रिव्यू के मुताबिक, फिल्म अच्छी और देखने लायक है. फिल्म की कहानी बाप-बेटों के रिश्तों पर बुनी गई है. फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है.

पुष्पा 2 और मुफासा की वजह से हुआ वनवास को नुकसान?
पुष्पा 2 का धमाल बॉक्स ऑफिस पर अब भी जारी है. फिल्म 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. और अब भी कमाई में दहाई का आंकड़ा पार कर रही है. तो वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा ने भी पहले दिन 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.

ऐसे में साफ है कि दर्शकों के पास विकल्प होने की वजह से वनवास की ओर रुख कम कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा दूसरे और तीसरे दिन में कितना मिलता है, ये आने वाले दिनों की कमाई बताएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here