उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर, ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर

0
199
उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर, ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर
उमा भारती ने फिर दिखाए तेवर, ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर

 

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर तेवर दिखाए और शराबबंदी अभियान को लेकर कानून अपने हाथ में लिया. दरअसल उमा भारती ने आज झांसी से टीकमगढ़ आते समय ओरछा में एक शराब की दुकान पर विरोधस्वरूप गोबर फेंका. इससे पहले भी उमा भारती ने भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंका था. गौरतलब है कि उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं और शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाने की भी बात कह चुकी हैं।

गोबर फेंकने को घटना का जिक्र अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया ट्वीट

अब गाहे-बगाहे वह अपना विरोध इसी तरह प्रकट करती रहती हैं उमा भारती ने शराब की दुकान पर गोबर फेंकने को घटना का जिक्र अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया. ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि “ओरछा में प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्थित यह दुकान इस जगह के लिए स्वीकृत ही नहीं है. यह किसी दूर गांव के लिए स्वीकृत है लेकिन खुली ओरछा के मुहाने पर है. इस बारे में जनता ने एवं हमारे संगठन के लोगों ने लगातार धरना प्रदर्शन किए.” आपको बता दें कि लंबे समय से उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग कर रही है हालांकि बीते दिनों ही सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू कर दी है. उमा भारती ने इस नई शराब नीति का भी विरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here