भंसाली की फिल्म पर फिर टाइटल विवाद, गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम बदलने का सुप्रीम कोर्ट ने दी सलाह
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक कांग्रेस MLA द्वारा याचिका दायर करने के बाद से फिल्म को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म का नाम बदलने का आदेश दे दिया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म विधायक अमिन पटेल ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए।
ये फिल्म कमाठीपुरा को रेड-लाइट एरिया के तौर पर दिखाती है
अमिन पटेल ने अपनी याचिका में कहा था कि ये फिल्म कमाठीपुरा को रेड-लाइट एरिया के तौर पर दिखाती है और काठियावाड़ी कम्युनिटी को भी गलत ढंग से दिखाती है। हुसैन जैदी की किताब Mafia Queens of Mumbai के एक चैप्टर पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं और फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
संजय लीला भंसाली का आगे क्या एक्शन होगा
अब देखना होगा कि संजय लीला भंसाली का आगे क्या एक्शन रहता है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ 2 ही दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में देखना होगा कि किस तरह भंसाली इस पूरे मामले को हैंडल करेंगे। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म विवादों में आई है। इससे पहले भी संजय लीला भंसाली की कई फिल्में विवादों का सामना कर चुकी हैं।