‘तीन हजार हत्याएं महागठबंधन सरकार…’, नित्यानंद बोले- नीतीश-तेजस्वी ने पुलिस को अपराधी बना दिया है
बिहार में अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार को यहां की सरकार बर्बाद कर रही है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) शुक्रवार की रात पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दो पर बातचीत की. वहीं, पटना में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार को यहां की सरकार बर्बाद कर रही है. बिहार की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लगभग तीन हजार हत्याएं हो गई हैं, यहां अपहरण, दुष्कर्म, डकैती, चोरी प्रतिदिन हो रही है. नीतीश-तेजस्वी ने बिहार की पुलिस को अपराधी बना दिया है. बिहार में अपराधी खुलेआम लोगों पर गोलियां बरसा रहें हैं. लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे हैं. बिहार में भय का वातावरण है. यहां से लोग पलायन कर रहें हैं.
सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को यह सोचना चाहिए कि जिस प्रांत में शांति नहीं है, वहां का विकास नहीं हो सकता है और न ही किसी योजना को धरातल पर ला सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार के डेवलपमेंट के लिए इतनी सारी योजनाएं हम लेकर आए हैं, जिसके चलते बिहार की गरीबी कमी है. बिहार की स्थिति ऐसी नहीं है कि किसी भी योजना को यहां सुचारु तरीके से धरातल पर लाया जा सके. इसके बावजूद भी बिहार सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है, सिर्फ कुर्सी के लिए दिन रात लगी है.
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर दिया जवाब
सीएम नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार फूलपुर से लड़े या नालंदा से लड़े, जहां मन हो वहां से लड़े, लेकिन उनकी हार निश्चित है. फूलपुर जाने की उनकी हिम्मत नहीं है. नालंदा से लड़े ना, वहां के लोग जमानत जब्त करने के लिए उन्हें खोज रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सवाल पर वो जवाब देने से बचते नजर आए.
‘देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय बयान दिया है. एक तरफ प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने में दिन रात परिश्रम कर रहें हैं. वहीं, ये लोग क्षेत्रवाद की बात उठाकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करना निंदनीय है. इस बयान को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. न ही देश इन लोगों को माफ करेगा.