दिल्ली और आसपास के राज्यों में भाजपा की सरकारों में रहेगा तालमेल : मुकेश बंसल
* सब करेंगे तालमेल से काम
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ( वीर अर्जुन ) : दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा ने दिल्ली में 48 सीटें जीती है तो वही आप मात्र 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। कांग्रेस दिल्ली में एक सीट भी नहीं जीत पाई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर बात करते हुए कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने कहा कि यह दिल्ली वालों का सौभाग्य है कि अब दिल्ली में भाजपा अपनी जनहित नीतियों को लागू करेगी और दिल्ली की जनता का संपूर्ण विकास होगा।
मुकेश बंसल ने आगे कहा कि जो गारंटियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता को दी हैं उन गारंटीयों को जरूर पूरा किया जाएगा क्योंकि लगभग देश के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन सभी राज्यों में भाजपा ने अपनी जनहित योजनाओं को लागू किया है चाहे वह महिला सम्मान निधि योजना हो या लाडली योजना हो।
मुकेश बंसल ने आगे कहा कि आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है बस दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नहीं थी लेकिन अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है तो दिल्ली में भी आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा। मुकेश बंसल ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी के राज में दिल्ली की जनता को जो गंदे पानी की समस्या हुई है अब उस समस्या का भी समाधान किया जाएगा, इलेक्ट्रिक बसों के अधिक इस्तेमाल से बढ़ते प्रदूषण की समस्या को भी हल किया जाएगा। मुकेश बंसल ने आगे कहा कि देश की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में एक ही पार्टी की सरकार है जिससे सरकारों को अब तालमेल बिठाने में आसानी होगी और हर राज्य का संपूर्ण विकास होगा। मुकेश बंसल ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद यमुना की साफ सफाई पर काम किया जाएगा, कूड़े के पहाड़ को कम किया जाएगा, जनता को सुविधाएं दी जाएंगी, इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को परेशानियां न हो।