Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस का इकबाल राष्ट्रीय राजधानी में खत्म हो गया है. इसका सबूत यही है कि पांच सितंबर की रात बेखौफ बदमाश पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित क्लब पहुंचे और गेट पर तैनात बाउंसर्स को घुटनों के बल बैठने को कहा. बंदूक की नोक पर चार से मे तीन बदमाश क्लब के अंदर घुस गए. इस दौरान एक बदमाश ने बाउंसर्स को घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया.
दिल्ली के सीमापुरी क्लब के बारह की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बाहर आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं. CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि हथियारों से लैस चार बदमाश सीमापुरी इलाके के एक क्लब में आते हैं. एक बदमाश क्लब के बाहर खड़े बाउंसर जिसमें महिला भी शामिल हैं, को घुटनों पर बैठने के लिए धमकाता है.
तो ये था बदमाशों का मकसद!
इसके बाद दो बदमाश हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करता है. ये बात अलग है कि गोली किसी को नहीं लगी. सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि फायरिंग के पीछे बदमाशों का मकसद क्लब मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूल करना था. यह वारदात पांच सितंबर की है. दिल्ली के सीमापुरी इलाके में क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गुरुवार देर रात कार सवार चार शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया
चार में से एक बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों ने महिला बाउंसर को बंधक बनाकर सर पर पिस्टल रखी और सभी बाउंसर को पैरों के बल बैठाया और उसके बाद क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. गिरफ्तार बदमाश लोनी का रहने वाला है. सभी बदमाश क्लब में फ्री एंट्री मांग रहे थे. फ्री में एंट्री न मिलने के बाद उन्हें इस वारदात को अंजाम दिया.