जुमलों के अलावा कुछ नहीं है भाजपा के घोषणापत्र में : श्री दत्त शर्मा

0
115
जुमलों के अलावा कुछ नहीं है भाजपा के घोषणापत्र में : श्री दत्त शर्मा
जुमलों के अलावा कुछ नहीं है भाजपा के घोषणापत्र में : श्री दत्त शर्मा

जुमलों के अलावा कुछ नहीं है भाजपा के घोषणापत्र में : श्री दत्त शर्मा

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,न एमएसपी की बात , न नौकरियों की, न नारी के न्याय की, और ना ही बात की मणिपुर में हुए अन्याय की, जी हां भाजपा के द्वारा 2024 लोकसभा चुनावों के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र पर कुछ ऐसा कहना है घोड़ा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा का। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र पर बात करते हुए श्री दत्त शर्मा ने कहा की भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टी जिसका आधार ही झूठ हो उस
राजनीतिक पार्टी से जुमलों के अलावा और क्या ही उम्मीद कर सकते है आप? जिस राजनीतिक पार्टी का प्रधानमंत्री झूठ और जुमलों के अलावा कुछ न बोलता हो वो पार्टी कभी अपने घोषणा पत्र में सच लिखेगी ही नहीं। भाजपा के घोषणा पत्र की कड़ी निंदा करते हुए श्री दत्त शर्मा ने कहा की क्या आपको
लगता है की वो पार्टी कभी जनहित के कार्यों को करने के बारे में सोचेगी जिसने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता के ऊपर सिर्फ अन्याय करा हो, क्या आपको लगता है की भाजपा अपने घोषणा पत्र में देश के आपसी सौहार्द को बढ़ाने की बात करेगी जिसने धर्म के नाम पर देश में सिर्फ नफरत
फ़ैलाने की कोशिश करी हो।

श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में हर उस मुद्दे से बचने की कोशिश की है जो भाजपा की पोल खोल के रख दे चाहे वो मुद्दा जातिगत जनगणना का हो या लद्दाख का या फिर बढ़ती महंगाई का या सरकारी नौकरियों का। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की भाजपा का घोषणा पत्र कुछ नहीं है, यह सिर्फ एक ऐसी किताब है जिसके हर पन्ने पर एक नया झूठ, एक नया जुमला लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here