बस में हुआ प्रेग्नेंट महिला को दर्द तो कंडक्टर ने की डिलीवरी, एस. वसंतम्मा के 20 साल पहले के अनुभव ने बचाई मां-बच्ची की जान

0
86

महिला को बस में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने गाड़ी के अंदर ही की डिलीवरी, IAS ने कहा- ये है मानवता!

इतना ही नहीं, महिला आर्थिक रूप से कमज़ोर थी, ऐसे में बस में यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने आपस में मिलकर 1500 रुपये जमा कर महिला को दे दिए. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस देश में कई ऐसे बेहतरीन लोग हैं, जो इस धरती को सुंदर बना रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं इमरजेंसी कभी भी किसी के साथ हो जाती है. ऐसे में अगर तुरंत मदद मिल जाए तो खतरा टल सकता है. अभी हाल ही में कर्नाटक की एक ख़बर ने सबको हैरान कर दिया है. बस में सफ़र करने के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा होती है. ऐसे में महिला कंडक्टर सहारा बनती हैं. महिला की मदद करती हैं और बच्चे को नई ज़िंदगी देने में अहम भूमिका निभाती हैं.

कंडक्टर ने महिला को दिया जीवनदान

ये मामला कर्नाटक के बैंगलोर-चिकमागालुर सड़क मार्ग का है. कर्नाटक की स्टेट बस में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होती है. ऐसे में बस में मौजूद महिला कंडक्टर आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर जाने के लिए कहती है. इनका नाम एस. वसंतम है. इन्होंने काफी समझदारी से काम लेते हुए गर्भवती महिला को एक बच्चा जन्म देने में मदद की हैं.

इतना ही नहीं, महिला आर्थिक रूप से कमज़ोर थी, ऐसे में बस में यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने आपस में मिलकर 1500 रुपये जमा कर महिला को दे दिए. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

महिला कंडक्टर की मानवीय भावना को देखकर कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर, जी सत्यवती ने सराहा. साथ ही साथ कहा- ये मानवता के लिए एक उदाहरण है. महिला कंडक्टर ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here