देश में जनसंख्या की गति बढ़ रही है, इसे रोकने के लिए क़ानून बनना चाहिए – गिरिराज सिंह

0
134
देश में जनसंख्या की गति बढ़ रही है, इसे रोकने के लिए क़ानून बनना चाहिए - गिरिराज सिंह
देश में जनसंख्या की गति बढ़ रही है, इसे रोकने के लिए क़ानून बनना चाहिए - गिरिराज सिंह

 

आज पूरी दुनिया विश्व जनसंख्या दिवस मना रही है. इस बीच भारत में जनसंख्या कानून को लेकर मुखर रहने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि बढ़ती आबादी भारत के संसाधनों, सामाजिक समरसता और विकास को दीमक की तरह खा रही है

देश में जनसंख्या गति नहीं रुकी तो भारत विश्व के मुकाबले पिछड़ जाएगा

जरूरत है ऐसे जनसंख्या नियंत्रण कानून की, जो सभी धर्मों पर समान रूप से लागू हो और 8-8/10-10 बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगाए. उन्होंने कहा कि अगर देश में जनसंख्या गति नहीं रुकी तो भारत विश्व के मुकाबले पिछड़ जाएगा. गिरिराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, ”आज विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पूरी दुनिया सतर्कता जनसंख्या दिवस मना रही है

भारत एक मिनट में 30 बच्चे पैदा कर रहा है

भारत के अंदर सुरसा की तरह जनसंख्या की गति बढ़ रही है. अगर मैं चीन और भारत की तुलना करूं तो 1978-79 में चीन की जनसंख्या हमसे कहीं ज्यादा थी, लेकिन आज ये उलटा हो रहा है. आज एक मिनट में चीन 10 बच्चे तो भारत एक मिनट में 30 बच्चे पैदा कर रहा है. जनसंख्या की ये गति एक बड़े कानून से ही रुक सकती है.” उन्होंने आगे कहा, ”सभी धर्मों के लिए एक समान कानून बनना चाहिए

कड़े कानून के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएं

अगर ये नहीं रुकी तो भारत विश्व के मुकाबले पिछड़ जाएगा और विकास की रफ्तार धीमी हो जाएगी, क्योंकि हमारा संसाधन सीमित है. मैं अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को धर्म और राजनीति के चश्मे से न देंखें. इसे देश के चश्में से देखें और कड़े कानून के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here