‘घर का चिराग बुझ गया’, राहुल गांधी ने फोन पर दी सांत्‍वना तो रो पड़े प्रभात पांडेय के पिता

0
11
राहुल गांधी
'घर का चिराग बुझ गया', राहुल गांधी ने फोन पर दी सांत्‍वना तो रो पड़े प्रभात पांडेय के पिता

UP News: कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने मृतक प्रभात पाण्‍डेय के पिता को कॉल कर सांत्‍वना दी है. उन्‍होंने कहा कि वे और कांग्रेस पार्टी उनके व पूरे परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान उन्‍होंने जल्‍द ही उनसे आकर मिलने का वायदा किया. राहुल गांधी ने कहा कि वे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़े हैं. इसके जवाब में प्रभात के पिता ने कहा कि वे क्‍या कहें, उनका बुढ़ापे का सहारा छिन गया. उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया. इस दौरान जब राहुल गांधी उन्‍हें बार-बार सॉरी बोलते रहे.

गोरखपुर के देईपार गांव के रहने वाले प्रभात पाण्‍डेय के की दो दिन पहले 18 दिसंबर को लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़े मिले थे. जब शाम 5 बजे के करीब प्रभात को अस्‍पताल ले जाया गया, तो चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति शुरू हो गई. मृतक प्रभात पाण्‍डेय के चाचा मनीष पाण्‍डेय ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 103 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

गोरखपुर के देईपार में गुरुवार को जब मृतक प्रभात पाण्‍डेय का शव आया, तो अंतिम संस्‍कार के दौरान मोक्षधाम पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए कालेसर मोक्ष धाम पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता उन पर हत्‍या का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई.

बुढ़ापे की लाठी छिन गई

शुक्रवार की शाम को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मृतक प्रभात पाण्‍डेय के पिता दीपक पाण्‍डेय से मोबाइल पर बात करके सांत्‍वना दी. इस दौरान राहुल गांधी लगातार सॉरी कहते रहे. जब राहुल गांधी ने पूछा कि क्‍या हुआ था, तो दीपक पाण्‍डेय फफक कर रोने लगे. रोते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी बुढ़ापे की लाठी छिन गई. उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया. वे क्‍या बताएं कि क्‍या हुआ था. प्रभात की मां बुधवार को दोपहर एक बजे से 3 बजे तक कॉल करती रहीं. उनका फोन नहीं लगा. इसके बाद लखनऊ से उनके भाई मनीष पाण्‍डेय के पास कॉल गई, तो बताया गया कि उनका भतीजा कांग्रेस कार्यालय में काफी देरे से बेसुध पड़ा है. इसके बाद चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

राहुल गांधी बार-बार बोलते रहे सॉरी 

बुधवार 18 दिसंबर की शाम गांव पर उनके पास कॉल आई कि उनके बेटे प्रभात पाण्‍डेय की मौत हो गई है. इस दौरान राहुल गांधी बार-बार सॉरी बोलते रहे. इसके बाद उन्‍होंने मृतक प्रभात के पिता से कहा कि उन्‍हें और परिवार के लोगों को किसी भी तरह की जरूरत हो, तो वे जरूर बताएं. वे उनके और परिवार के साथ खड़े हैं. दीपक ने सिलसिलेवार राहुल गांधी को घटना के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि अब उनका बेटा तो वापस नहीं आएगा. वे खुद नहीं जानते हैं कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई. इस बीच वे फफककर रोते रहे. राहुल गांधी ने उन्‍हें जल्‍द मिलने के लिए गांव आने का वायदा भी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here