आप पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की परतें आने लगी है जनता के सामने : रोमेश चन्द्र गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : धीरे धीरे आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की परतें जनता के सामने खुलने लगी है और वह दिन दूर नहीं जब जब आप पार्टी की सरकार के पापों का पिटारा पूरे देश के सामने होगा | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं अभी तो केवल एक रिपोर्ट ही जनता के सामने आई है लगभग एक दर्जन रिपोर्टें अभी पिटारे में और है जिसके खुलते ही आप पार्टी की कथनी और करनी जनता के सामने होंगी |
रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है भाजपा सरकार की शपथ का लेकिन गारंटियों पर काम होना शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में यह काम तेजी से शुरू होगा और दिखेगा | रोमेश गुप्ता कहते हैं राजधानी के लंबित विकास को अब बड़ी तेजी के साथ रफ्तार मिलेगी और आने वाले कुछ समय में ही दिल्ली विकास के नये आयामों को छुएगी |
दिल्ली की जनता नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है लिहाजा भाजपा सरकार लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और दिल्ली के थमे हुए विकास को एक बार फिर से रफ्तार देगी | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं भाजपा हाईकमान नें दिल्ली सरकार को चलाने के लिए मजबूत टीम दी है जो टीम भावना से काम करते हुए दिल्ली में एक नई विकास गाथा लिखेगी | एक दशक से रुके विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए कुछ समय तो अवश्य लगेगा लेकिन यह तय है आने वाले कुछ समय में ही दिल्ली की तस्वीर बदलती दिखेगी |
रोमेश गुप्ता कहते हैं दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तो बन ही चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब ट्रिपल इंजन की सरकार भी बन जाए | दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा बहुमत के पास पहुंच चुकी है और महापौर के चुनाव में इस बार भाजपा का जीतना तय है | यानी राजधानी दिल्ली में केंद्र,सरकार,दिल्ली सरकार तथा दिल्ली नगर निगम सभी जगह भाजपा का शासन होगा जिसका सीधे -सीधे जनता को फायदा होगा |