बूंदी में शादी की खुशी मातम में बदली, बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी, 5 की मौत

0
17

बूंदी में शादी की खुशी मातम में बदली, बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी, 5 की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। स्टेट हाइवे 27 पर बाइक को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटा रैफर किया गया है।

बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि हादसा चौतरा का खेड़ा गांव के एक परिवार की बारात के दौरान हुआ। बारात माटुंडा गांव जा रही थी, तभी गेंडोली और रायथल थाने की सीमा पर यह हादसा हो गया। कलेक्टर ने बताया कि हादसे में मारी गई महिलाओं और बच्ची की पहचान कर ली गई है और प्रशासन घायलों को तुरंत बेहतर इलाज दिलाने में जुटा है।

हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से घायलों को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here