डबल इंजन की सरकार मार रही है जनता को डबल मार : नीलम चौधरी
* एक भी वादा पुरा नहीं किया भाजपा सरकार नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : लोगो को डबल इंजन की सरकार के नाम पर गुमराह करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब जनता पर डबल यानी दोहरी मार मार रही है| लोग मात्र डेढ़ माह के भाजपा शासन में ही भाजपा की असलियत पहचान गए है | लोगो को अब एहसास होने लगा है शायद उनसे भारी भूल हो गई डबल इंजन की सरकार बनाने में | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती हैं डबल इंजन की सरकार का सपना दिखा भाजपा नें विधानसभा चुनावों में जनता से अनेक वाडे किये लेकिन उन वादों पर तो काम किया नहीं उलटे उनके विपरीत काम करना शुरू कर दिया और लोगो के जख्मों पर नमक छिडकने का ही काम किया | नीलम चौधरी कहती है चुनाव में भाजपा नेताओं नें वादा किया था होली तथा दिवाली पर सभी को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा तथा सामान्य दिनों में भी रसोई गैस सिलेंडर मात्र पांच सौ रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा | लेकिन चुनाव जीतने के बाद मुफ्त सिलेंडर देना तो दूर सिलेंडर पर पचास रूपये और बढ़ोतरी कर दी |
नीलम चौधरी कहती है कि दिल्ली की भाजपा सरकार के जुमले अब सामने आना शुरु हो गए है। चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की जनता को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया था, परंतु उसके उलट केन्द्र सरकार के आदेश पर अब दिल्ली में प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है, यह बढ़ोत्तरी सब्सिडी और सामान्य दोनो श्रेणी के सिलेंडरों की कीमत में की गई है, जो 8 अप्रैल से लागू कर दी गई है ।नीलम चौधरी ने मांग की कि दिल्ली सरकार तुरंत प्रभाव से गैस सिलेंडरों की दरों में वृद्धि और पेट्रोल डीजल पर एक्साईज ड्यूटी की बढ़ोत्तरी पर रोक लगाए।
नीलम चौधरी ने कहा कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा यह रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में अनैतिक बढ़ोत्तरी के कारण दिल्ली के गरीब, गरीबी रेखा से नीचे, मध्यम वर्ग पर आर्थिक बौझ पढ़ेगा, जिसके कारण उनको अपने जीवन यापन में ज्यादा कष्ट झेलना पड़ेगा। 803 रुपये में मिलने घरेलू उपयोग वाला सिलेंडर अब 853 में मिलेगा, जबकि पीएमयूवाई के तहत उज्जवला स्कीम वाला सिलेंडर 500 की जगह 550 में मिलेगा और व्यवसायिक गैस सिलेंडर अब
1803 रुपये में मिलेगा, इसमें 41-45 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
नीलम चौधरी ने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमते कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल पर सरकार पहले ही वेट और एक्साईज ड्यूटी वसूल
करके अधिक दरों पर उपलब्ध करा रही थी और अब एक बार फिर पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज ड्यूटी में 2-2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करके महंगाई बढ़ोत्तरी में अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। 8 अप्रैल से लागू यह एक्साईज ड्यूटी पेट्रोल पर अब प्रति लीटर 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर वसूली जाएगी।