निगम के बजट में दिल्ली के चहुमुखी विकास की झलक : सुभाष चन्द्र लाला

0
37
सुभाष चन्द्र लाला
निगम के बजट में दिल्ली के चहुमुखी विकास की झलक : सुभाष चन्द्र लाला

निगम के बजट में दिल्ली के चहुमुखी विकास की झलक : सुभाष चन्द्र लाला
* शिक्षा तथा सफाई सिस्टम पर दिया गया है जोर
– कन्हैया खनेजा –

नई दिल्ली ,आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम का प्रस्तावित बजट दिल्ली के लिए सुनहरे सपने लेकर आया है | इस बजट से दिल्ली के विकास की तस्वीर झलकती है | यह कहना है आम आदमी पार्टी विश्वास नगर वार्ड के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते है निगम के बजट में दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम,शिक्षा सिस्टम के साथ-साथ सफाई सिस्टम को विश्वस्तरीय बनाने का प्रावधान किया गया है |

सुभाष चन्द्र लाला बताते हैं निगम ने जो 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें स्वच्छता के लिए 4, हजार 907.11 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं | शिक्षा क्षेत्र को 1 हजार 693.73 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1 हजार 833.51 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं | वहीं बागवानी विभाग को 3 सौ 93.26 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो हरित क्षेत्रों को बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाता है |

सुभाष लाला कहते हैं बजट आम आदमी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है | सुभाष लाला कहते हैं दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 6 हजार टन निर्माण कचरा पैदा होता है, इसके लिए कुल 5 हजार टन क्षमता के संयंत्र बक्करवाला, रानीखेड़ा, शास्त्री पार्क एवं बुराड़ी में स्थापित किये गए हैं. एक और संयंत्र तेहखंड में लगाया जा रहा है. 200 मीट्रिक टन गोबर / वनस्पति कचरा प्रतिदिन संसाधित करने के लिए बायो मिथेनाइजेशन संयंत्रों की स्थापना का कार्य चल रहा है जिसे मार्च, 2025 तक पूरा करने की संभावना है |

सुभाष लाल बताते हैं निगम ने लगभग 211 छोटे पिट कम्पोस्टर भी लगाए हैं, जिनकी क्षमता लगभग 543 टी.पी.डी. गीले कूड़े का निस्तारण करने की है. ओखला, गाजीपुर तथा भलस्वा लैंडफिल साइट्स पर लिगेसी वेस्ट के लिए 80 लाख टन के तीन ठेके दे दिये गए हैं जिसका कार्य प्रगति पर है | इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट की स्थापना के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डी.डी.ए.) ने निगम को 47. 348 एकड़ भूमि दी है, जिसमें से 32.346 एकड़ भूमि पर इंजीनियरिंग लैंडफिल साइट की स्थापना मार्च 2024 में की जा चुकी है. इस स्थान पर तेहखंड, ओखला तथा अन्य बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख का निस्तारण किया जा रहा है | नरेला-बवाना में 3600 टी.पी.डी. क्षमता के वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य शुरू करने का भी प्रस्ताव है और तीन हजार टी.पी.डी. क्षमता का इन दोनों प्लांट के दिसंबर, 2027 एवं 2028 में चालू होने की उम्मीद है. इन संयंत्रों के स्थापित होने के पश्चात् लैंडफिल साइटों पर कूड़ा जाना लगभग समाप्त हो जाएगा. मई 2023 तक निगम द्वारा 4553 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है. दिल्ली नगर निगम ने 308 ई.वी. चार्जिंग स्टेशन शुरू किये हैं और 262 नये ई.वी. चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की योजना है. दिल्ली नगर निगम ने 105 अवैध कचरा स्थलों को समाप्त करके उन्हें स्वच्छ स्थलों के तौर पर परिवर्तित किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here