600 रन चेज़ करने का दावा कर रहे थे अंग्रेज, भारत ने 300 के अंदर कर दिया ढेर; विनम्र गेंदबाजों ने बेसबॉल का घमंड तोड़ दिया

0
98
भारतीय क्रिकेट टीम
600 रन चेज़ करने का दावा कर रहे थे अंग्रेज, भारत ने 300 के अंदर कर दिया ढेर; विनम्र गेंदबाजों ने बेसबॉल का घमंड तोड़ दिया

600 रन चेज़ करने का दावा कर रहे थे अंग्रेज, भारत ने 300 के अंदर कर दिया ढेर; विनम्र गेंदबाजों ने बेसबॉल का घमंड तोड़ दिया

टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में अंग्रेजों का घमंड तोड़ दिया. बेसबॉल के आधार पर 60-70 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने का दावा करने वाले अंग्रेजों को चौथे दिन हार का सामना करना पड़ा। विनम्र गेंदबाजों ने बेसबॉल का घमंड तोड़ दिया और दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

तीसरे दिन जब भारतीय टीम ने 67 रन बनाकर इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि हम चौथे दिन 60-70 रन बनाकर बाकी 332 रनों का पीछा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि टीम 600 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, मैदान पर अंग्रेजों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ा।

चौथे दिन पहले सेशन में ही भारतीय गेंदबाजों ने बैजबॉल की हवा निकाल दी. इंग्लैंड ने लंच से पहले ही 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में दूसरे सेशन में भारत की जीत कंफर्म हो गई थी. हालांकि, टॉम हार्टले 36 और बेन फोक्स 36 ने कुछ देर तक इंग्लैंड की उम्मीदें जगाईं, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने फोक्स को आउट कर ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया.

ये तीन खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

भारत की इस जीत के यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह हीरो रहे. इन तीनों ने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई. वहीं पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए और इस तरह मैच में कुल 9 विकेट झटके.

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने 143 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद रोहित ब्रिगेड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में चौथे दिन मेहमान टीम 292 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 73, विकेटकीपर बेन फोक्स ने 36 और स्पिन ऑलराउंडर टॉम हार्टले ने 36 रनों की पारी खेली. हालांकि, वे लक्ष्य से 106 रन दूर रह गए और भारत ने हैदराबाद में मिली हार का बदला ले लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here