श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद, ईदगाह इलाके में आतंकियों ने मारी थी गोली

0
76

श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद, ईदगाह इलाके में आतंकियों ने मारी थी गोली

J&K: ईदगाह मैदान के पास पुलिस अधिकारी को गोली मारी, आतंकियों की हो रही तलाश  | J&K Police officer shot by terrorists in Srinagar

Breaking Desk | CPN NEWS

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित ईदगाह में आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद पुलिस अधिकारी की पहचान मसरूर अली वानी पुत्र अली मोहम्मद वानी के रूप में हुई है. मसरूर येचिपोरा ईदगाह श्रीनगर के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारी को गोली लगने के बाद श्रीनगर के ईदगाह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह के पास इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकवादी हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई. मामला दर्ज कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here