
Siddharth Chopra-Neelam Upadhyay Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लेंगे. सिद्धार्थ अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बैंड-बाजा लेकर अपनी बारात लेकर वेन्यू पर पहुंचे. इस दौरान सभी बारातियों को ऑरेंज कलर की पगड़ी पहने देखा गया. बारात में दूल्हे राजा, प्रियंका चोपड़ा समेत सभी बारातियों को जमकर नाचते देखा गया.