Womens Asia Cup 2022: टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक, यूएई को 104 रन से हराया

0
156

यूएई में जारी वुमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। श्रीलंका और मलेशिया के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान युनाइटेड अरब अमीरात को धूल चटाई है। अब भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम ने यूएई को बुरी तरह से 104 रन के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला जीता है और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे, जिसमें जेमिमा रॉड्रिग्स की 45 गेंदों में खेली गई तूफानी 75 रन की पारी शामिल थी। उनके अलावा 64 रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकले। जेमिमा और दीप्ति के अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका। वहीं, जब मेजबान यूएई की टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम 20 ओवर खेलकर महज 74 रन ही बना सकी। टीम के चार विकेट ही गिरे। इससे एक बात तो साफ है कि यूएई की महिला टीम ने वो इंटेंट नहीं दिखाया, जिसकी जरूरत थी। यहां तक कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।

जेमिमा और दीप्ति का अर्धशतक IND W vs UAE W:भारत ने एशिया कप में UAE को 106 रनों से हराया

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला उस वक्त गलत लगने लगा जब टीम ने केवल 19 के स्कोर पर अपने 3 खिलाड़ियों को गंवा दिया। लेकिन चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। बाद में पूजा वस्त्राकर और किरण नवागरे ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 178 तक पहुंचा दिया जिसके जवाब में यूएई की टीम केवल 74 रन ही बना पाई और भारत ने यह मुकाबला 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट जबकि दयालेन हेमलता ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया। टीम इंडिया की एशिया कप में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से, दूसरे मैच में मलेशिया को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 30 रनों से हराया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here