भगवान कृष्ण का नाम लेते हुए CM मोहन यादव ने ‘यदुवंशी’ समाज पर कही बड़ी बात, स्कूली पाठ्यक्रम पर दिया मैसेज

0
70

भगवान कृष्ण का नाम लेते हुए CM मोहन यादव ने ‘यदुवंशी’ समाज पर कही बड़ी बात, स्कूली पाठ्यक्रम पर दिया मैसेज

बिहार पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के कारण मुझे सीएम बनने का मौका मिला. चाय बेचकर मोदी जी पीएम बने. देश में विकास हो रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) आज (18 जनवरी) राजधानी पटना पहुंचे हुए हैं. इसको लेकर श्री कृष्ण चेतना मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए भगवान कृष्ण ने खुद को सबसे पहले आगे किया व कदम बढ़ाए. लोकतंत्र को जिंदा रखने में हमारे समाज की अहम भूमिका है. यादव समाज के लोग गाय पालकर भी अपना जीवन चलाते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) के कारण मुझे सीएम बनने का मौका मिला. चाय बेचकर मोदी जी पीएम बने. देश में विकास हो रहा है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. मध्य प्रदेश में भगवान राम कृष्ण की जीवनी को स्कूलों में पाठ्यक्रम में शामिल कराया हूं.

भगवान श्री कृष्ण पर बोले सीएम मोहन यादव

मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समाज जागृत है. इसका उदाहरण 5000 साल पुराना है. भगवान कृष्ण ने जब कंस का वध किया, भगवान श्री कृष्ण ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने राजा का वध किया, लेकिन सिंहासन पर नहीं बैठे. आपने अगर गीता नहीं पढ़ी तो जीवन अधूरा है. गीता हमेशा मार्गदर्शन करते रहती है. भगवान कृष्ण हमारे वंश के तो हैं ही, लेकिन उनकी पहचान अधर्मियों को नाश करने की है. जिसने भी धर्म का रास्ता छोड़ा, भगवान श्री कृष्ण धर्म की स्थापना के लिए कदम आगे बढ़ाए.

बिहार बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर 01:30 बजे पटना पहुंचे. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर यह बीजेपी का बड़ा दांव है. आरजेडी के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी है. बिहार में 14% यादव हैं. वहीं, पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण चेतना मंच के बैनर तले मोहन यादव को सम्मानित किया जाना है. कार्यक्रम में पूरे बिहार से यादव समाज के लोग आए हैं. कार्यक्रम के बाद शाम में मोहन यादव बीजेपी दफ्तर आएंगे और बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. बीजेपी दफ्तर के बाद इस्कॉन मंदिर भी आज शाम में जाएंगे फिर एमपी के लिए रवाना हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here