पहले दिन के प्रचार में ही छा गई सुनीता केजरीवाल ,रोड शो में शामिल हुए हजारों लोग

0
54
पहले दिन के प्रचार में ही छा गई सुनीता केजरीवाल ,रोड शो में शामिल हुए हजारों लोग
पहले दिन के प्रचार में ही छा गई सुनीता केजरीवाल ,रोड शो में शामिल हुए हजारों लोग

पहले दिन के प्रचार में ही छा गई सुनीता केजरीवाल ,रोड शो में शामिल हुए हजारों लोग

* सुनीता की झलक पाने को आतुर दिखी भीड़

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आखिर सक्रिय राजनीति में कदम रख ही दिया | वैसे तो जिस दिन अरविन्द केजरीवाल जेल गए थे उसी दिन वे उनकी प्रतिनिधि के तौर पर मैदान में कूद गई थी | और केजरीवाल के संदेश भी दिल्ली वालों के लिए पढती थी | आज उन्होंने पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में जबर्दस्त रोड शो किया | जबर्दस्त इसलिए कहा जाएगा कि रोड शो में हजारो का हुजूम जो उमड़ा,खासतौर से महिलाएं बड़ी तादाद में देखने को मिली | साथ चल रही महिलाएं और नौजवान प्ले कार्ड लेकर चल रहे थे जिनपर लिखा था अरविन्द जी वी मिस यू ,केजरीवाल संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं | जेल का जवाब वोट से आदि | रोड शो कल्यानपुरी गुरूद्वारे से शुरू हुआ और
त्रिलोकपुरी पर समाप्त हुआ |

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी,सौरभ भारद्वाज ,वरिष्ठ नेता दलीप पांडे सहित बड़ी संख्या में विधायक ,निगम पार्षद और पार्टी पदाधिकारी रोड शो में साथ दिखे | कांग्रेस वर्कर भी गठ्बन्धन धर्म निभाते साथ में चलते दिखे | आज सुनीता नें दो विधानसभाओं कोंडली और पटपड़गंज के क्षेत्रों को कवर किया | रास्ते भर में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये गए थे | लोग अपने घरो की छतों से पुष्पवर्षा भी कर रहे थे | अनेक स्थानों पर महिलएं खड़ी हो बसों में मुफ्त यात्रा की टिकिटें दिखा आभार जता रही थी तो बुजुर्ग भी मुफ्त तीर्थयात्रा के टिकिट लहराकर सुनीता केजरीवाल और अरविन्द केजरीवाल का आभार जता रहे थे | रोड शो के दौरान सुनीता नें पहले से ही बनाये गए करीब एक दर्जन स्थानों पर अपनी भावुक स्पीच भी दी | उनकी स्पीच के दौरान लोग अपने आंसू नहीं रोक bसके | इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील की | लोग सुनीता केजरीवाल की एक झलक पाने को आतुर दिखे | सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े हो लोगो नें हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया |

दिल्ली के मंत्री और प्रदेश सयोजंक गोपाल राय ने कहा, ”सुनिता केजरीवाल के माध्यम से तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इससे विपक्ष में बौखलाहट झलक रही है, बीजेपी को डर लगने लगा है. यह अच्छा संकेत है कि बीजेपी को डर लग रहा है. बीजेपी सोचती थी कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो आप प्रचार नहीं करेगी लेकिन सभी कार्यकर्ता आज जुटे हुए है. यह एक संदेश है कि गिरफ्तारी से डर नहीं बल्कि हौसला बढ़ता है.”पूर्वी दिल्ली में अपना पहला रोड शो करने के बाद फिर रविवार को पश्चिमी दिल्ली में दूसरा रोड शो करेंगी. इससे पहले पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा था, ”यह मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करने के लिए पूर्वी दिल्ली को चुना और उन्होंने विशेष रूप से उस क्षेत्र को चुना जहां से मैंने अपना
सियासी करियर शुरू किया और जहां से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है”.| कुल मिलाकर जैसी की उम्मीद थी सुनीता की धमाकेदार एंट्री नें केजरीवाल की कमी पूरी करने का प्रयास किया है | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here