कश्मीर,से कन्याकुमारी तक रेल शुरू कर कश्मीरियों को ईद का तोहफा : राजू चन्देल

0
15
राजू चन्देल
कश्मीर,से कन्याकुमारी तक रेल शुरू कर कश्मीरियों को ईद का तोहफा : राजू चन्देल

कश्मीर,से कन्याकुमारी तक रेल शुरू कर कश्मीरियों को ईद का तोहफा : राजू चन्देल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी राजू चंदेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत का नतीजा है जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आज रेल की शुरुआत की गई है आज प्रधानमंत्री ने तिरंगा दिखाकर विश्व के सबसे ऊंचे रेल मार्ग को शुरू कर साबित कर दिया है कि उनकी ताकत के सामने विश्व के नेता बोने साबित हुए हैं जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री ने पड़ोसी मुल्क गद्दार को उसके घर में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उसके आतंकवादी अड्डों को और उसके सैन्य ठिकानों को एयरफोर्स ठिकानों को तबाह करते हुए विश्व को भारत की ताकत का नमूना दिखाए है और इतनी जल्दी जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेल को शुरू कर ईद के मौके पर कश्मीर के लोगों को ईद का तोहफा दिया है आप किसी भी कश्मीरी किसान का से ड्राई फूड फसल खराब नहीं होगी और ना ही महीना तक उसके ट्रक गाड़ी आदि पहाड़ों में फंसे खड़े रहेंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को दिखा दिया है कि यह नया कश्मीर है और भारत का कश्मीर है आज जितनी कश्मीर के अंदर तरक्की हुई है उतनी पाकिस्तान के कब्जे वाले भारत के हिस्से के पीओके मैं कभी नहीं हुई आज पीओके के लोग संघर्ष कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द दोबारा भारत में शामिल कर लिया जाए |

श्री चन्देल ने कहा कि इसराइल मार्ग के शुरू होने से आप कश्मीर की तरक्की में चार चांद लगेगा और कश्मीर का किसान व्यापारी अपना सामान व फसल देश के कोने-कोने तक समय से पहुंच पाएगा इसकी शुरुआत हो गई है अभी से शुरुआत होते ही कश्मीर के व्यापारियों और किसानों ने अपना सामान देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचना शुरू कर दिया है इतनी बड़ी सौगात कश्मीर के इतिहास में पहली बार शुरू की गई है और यह सब देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के द्वारा हुआ है अब कश्मीर को आगे बढ़ने से और तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here