तलाक की खबरों के बीच Sophie Turner ने शेयर किया नया पोस्ट, Taylor Swift से है खास कनेक्शन

0
79

जो जोनस से तलाक की खबरों के बीच Sophie Turner ने शेयर किया नया पोस्ट, Taylor Swift से है खास कनेक्शन

Has a special connection with Taylor Swift

प्रियंका के जेठ-जेठानी जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच सोफी टर्नर की नई पोस्ट अब चर्चा में आ गई है.

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. प्रियंका के जेठ-जेठानी जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल ने शादी के 4 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. वहीं फिलहाल दोनों दोनों अपनी बेटियों विला और डेल्फिन की कस्टडी को लेकर विवाद जारी है.

चर्चा में है सोफी टर्नर की नई पोस्ट

वहीं तलाक की खबरों के बीच सोफी टर्नर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक अपने हाथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक फ्रेंडशिप बैंड पहन रखा था. वहीं इस बैंड पर फीयरलेस लिखा हुआ था. बता दें कि सोफी की अच्छी दोस्त टेलर स्विफ्ट के एलबम का टाइटल नाम ‘फीयरलेस’ है. वहीं इसे शेयर करने के कुछ देर बाद सोफी ने इसे डिलीट कर दिया था.

सोफिया ने अपने पति जो के खिलाफ दर्ज किया था केस

बता दें कि हाल ही में सोफिया ने अपने पति जो के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. सोफी के आरोप थे कि ‘जो ने बच्चों का पासपोर्ट अपने पास रख लिखा है, ताकि वह बच्चों को आपने पास रख सके. उन्होंने बच्चों की इंग्लैंड वापसी को रोक लगा दिया है. अंग्रेजी कानून के तहत ये मां के अधिकारों का उल्लंघन है. इंग्लैंड बच्चों का असली घर है.’ ऐसे में सोफी चाहती हैं कि जो उन्हें पासपोर्ट सौंप दे और वह अपनी बेटियों को लेकर इंग्लैंड वापस चली जाए.

सोफी ने आरोपों पर जो ने कही ये बात 

वहीं सोफी के इन आरोपों पर जो ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि ‘जब अपहरण जैसा शब्द का इस्तेमाल होता है, तो यह मीसलीड करने जैसा हो जाता है. बुरे वक्त में कानूनी व्यवस्था का गलत इस्तेमाल होता है.’ वहीं सूत्रों के मुताबिक, जो दोनों बच्चों की जिम्मेदारियों को बांटने के लिए तैयार हैं. वे चाहते हैं कि उनकी बेटियों की परवरिश यूके और यूएस दोनों जगहों पर हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here