Gujarat: गुजरात के खेडा में मेश्वो नदी में डूबे एक ही परिवार के छह किशोर, गांव में पसरा मातम
गुजरात के खेडा जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। जिले के कनीज गांव में एक ही परिवार के छह किशोर-युवक मेश्वो नदी में नहाने के दौरान डूब गए। हादसे का समाचार मिलते ही न सिर्फ परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम फैल गया। हर गली में चीख-पुकार गूंजने लगी और परिजन बेसुध होकर रोने लगे।
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब छह युवक-युवतियां, जिनकी उम्र 14 से 21 वर्ष के बीच थी, गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए थे। लेकिन पानी के गहरे हिस्से में चले जाने के कारण सभी एक-एक कर डूब गए। खेडा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढिया ने जानकारी दी कि मृतकों में चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। ये सभी आपस में भाई-बहन या चचेरे भाई-बहन थे।
हादसे के बाद फौरन अहमदाबाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर चले बचाव अभियान के बाद सभी छह शव बरामद कर लिए गए। मृतकों में से दो कनीज गांव के निवासी थे, जबकि बाकी चार किशोर अहमदाबाद से अपने रिश्तेदारों के घर छुट्टियां बिताने आए थे।
गांव में मातम का आलम यह है कि हर घर में लोग शोक संतप्त परिवार के पास पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन गम इतना भारी है कि कोई भी शब्द दिलासा नहीं दे पा रहा। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।