शुभमन गिल बने ‘प्लेयर ऑफ दी मंथ’, सिराज और मलान को पछाड़कर हासिल किया तमगा
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बीते महीने किए गए अपने लाजवाब प्रदर्शन का फल मिला है. उन्हें ICC प्लेयर ऑफ दी मंथ चुना गया है.
ICC ने सिंतबर 2023 के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मंथ’ का एलान कर दिया है. इस बार शुभमन गिल (Shubman Gill) को महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. शुभमन ने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान को पछाड़कर यह तमगा हासिल किया है.
शुभमन ने सितंबर महीने में 80 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 480 रन जड़े थे. सितंबर में खेले गए एशिया कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. एशिया कप में उन्होंने 75.5 की बल्लेबाजी औसत से 302 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में भी गिल ने 178 रन जड़े थे.
आठ पारियों में ऐसा रहा शुभमन का परफॉर्मेंस
शभुमन ने सितंबर में दो शतक भी जमाए. उन्होंने एक शतक एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा और दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जमाया. गिल ने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगाए. सिंतबर में खेली गई 8 पारियों में महज दो बार 50 से कम रन पर आउट हुए.
वनडे में शुभमन का बल्लेबाजी औसत 65+
अब तक शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड बेहद लाजवाब रहा है. 24 वर्षीय शुभमन ने 35 वनडे मैचों में 66.1 की बल्लेबाजी औसत से 1917 रन जड़ डाले हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 102.84 है. वर्तमान में वह आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज हैं. फिलहाल वह डेंगू से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाने के कारण वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे. उम्मीद है 14 अक्टूबर को भारत-पाक वर्ल्ड कप मुकाबले में वह एक बार फिर भारतीय ओपनिंग का जिम्मा संभाले.