श्री दत्त शर्मा नें दिखाया अपना जलवा ,जुटी हजारों की भीड़

0
139
श्री दत्त शर्मा
श्री दत्त शर्मा नें दिखाया अपना जलवा ,जुटी हजारों की भीड़

श्री दत्त शर्मा नें दिखाया अपना जलवा ,जुटी हजारों की भीड़

* महिलाएं भी रही बड़ी तादाद में

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली , घोंडा विधानसभा क्षेत्र के तहत रविवार राजनीति के हिसाब से काफी हॉट रहा | जहां दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय नें घोंडा विधानसभा के तहत आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी गौरव शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रेवड़ी पर चर्चा कार्यक्रमआयोजित किया वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा नें अपनी टीम के साथ घोंडा विधानसभा के तहत पदयात्रा निकाली |

पदयात्रा देखने से लग रहा था घोंडा श्रीदत्त शर्मा के रंग में रंगा हुआ है | जबकि रेवड़ी पर चर्चा फीकी दिखाई दी , हजारों की तादाद में लोग श्री दत्त संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है | हमारा नेता कैसा हो श्रीदत्त शर्मा जैसा हो आदि नारे लगा रहे थे तो कुछ प्रत्याशी बदलो-प्रत्याशी बदलो के नारे भी लगा रहे थे | श्रीदत्त शर्मा समर्थक बैनर लिए हुए थे जिन पर लिखा था घोंडा विधानसभा की टिकिट गलत हाथों में | केजरीवाल जी घोंडा की सीट पर पुनर्विचार करो ,श्रीदत्त शर्मा घोंडा की आवाज आदि | श्रीदत्त शर्मा का हुजूम पंडित यादराम स्कूल से शुरू हुए और भजनपुरा ,गावडी रोड होते हुए यमुना पुश्ते तक पहुंचा |

 

श्रीदत्त शर्मा के साथ युवा तथा महिलाएं बड़ी तादाद में शामिल रही |पदयात्रा के दौरान मुख्य बाजार तथा मेन रोड पर पचास से अधिक स्थानों पर लोगो नें श्रीदत्त शर्मा का स्वागत किया तथा उनके काफिले पर लोगो नें अपने घरों की छत्तों से फूल बरसा यह संकेत दिया श्रीदत्त हम तुम्हारे साथ है | श्रीदत्त शर्मा लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे लोग स्थान -स्थान पर उन्हें रोकते थे और उन्हें ना केवल आशीर्वाद दे रहे थे अपितु उनके समर्थन में नारे भी लगा रहे थे | अनेक लोग पदयात्रा में ऐसे भी मिले जो कह रहे थे पंडित जी चुनाव लड़ो हम आपके साथ है और आपको विधानसभा पहुंचा कर रहेगें | कई स्थानों पर श्रीदत्त शर्मा लोगो को भाव विहोर देख भावुक भी हो गए लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने की ओर कोई ईशारा नहीं किया उन्होंने केवल यही जवाब दिया परमात्मा सब ठीक करेंगें |

श्रीदत्त शर्मा नें कहा वे तो लोगो की सेवा करना चाहते है और इस काम से उन्हें कोई रोक नहीं सकता | श्रीदत्त शर्मा नें कहा उनके पहले कार्यकाल के दौरान जो कुछ कमियां रह गई थी वे उन्हें दूर करना चाहते हैं | उन्होंने कहा उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है मेरे क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और मेरे क्षेत्र के लोग ही मेरे भाग्य विधाता है ,उनके योगदान और सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा मैं उन सब का ऋण नहीं चुका पाऊंगा | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here