पंजाब में पुलिस की मौजूदगी में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

0
144

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर अमृतसर का ही रहने वाला है। वह पेशे से दुकानदार है। सुधीर सुरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था। जान का खतरा होने के बाद भी उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। पंजाब पुलिस ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में अमृतसर के कोट बाबा दीप सिंह निवासी संदीप सिंह सनी नामक एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सनी ने सुधीर सूरी पर गोलियां चलाई थीं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि अमृतसर के गोपाल मंदिर के पास कपड़े की दुकान चलाने वाले संदीप सनी के कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल भी बरामद की गई है। डीजीपी यादव ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर अमृतसर में एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और पंजाब पुलिस मामले की तह तक जाएगी। उन्होंने कहा कि गहन जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी साजिश होगी, उसका खुलासा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शनिवार को अमृतसर से सटे डेरा ब्यास में आ रहे हैं। पीएम दौरे से एक दिन पहले हुई इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। किसान संगठन मोदी के इस दौरे का विरोध करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और अब हिंदू नेता की हत्या ने सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कत और बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here