Shane Warne funeral: दिग्गज ऑस्टेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न को राजकीय सम्मान पूर्वक दी जाएगी विदाई

0
129

आस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न के निधन से देश विदेश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच शोक की लहर है। शेन वार्न को राजकीय सम्मान पूर्वक अंतिम विदाई दी जाएगी। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने आज इस बात की घोषणा की। क्रिकेट दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न का थाईलैंड में निधन हो गया था। मारिसन ने कहा कि वार्न के अचानक मौत से आस्ट्रेलियाई सकते में हैं और संघीय और विक्टोरिया सरकार, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और उनके परिवार द्वारा इस महानतम क्रिकेटरों में से एक का राजकीय सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वार्न की राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए उनके परिवार के पास राजकीय सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार की पेशकश की जाएगी। ये वार्न के परिवारजनों के साथ परामर्श से किया जाएगा।’

वार्न ने शराब नहीं पी थी, क्रिकेट मैच देख रहे थे

वहीं शेन वार्न के मैनेजर के मुताबिक वार्न ने शराब नहीं पी थी और वो क्रिकेट मैच देख रहे थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ। शेन वार्न को जिस अस्पताल ले जाया गया था उसके डायरेक्टर ने कहा कि शेन वार्न अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे। थाई इंटरनेशनल अस्पताल के चिकित्सा डायरेक्टर दुल्याकित विट्टायाचनयापोंग ने कहा, ‘मरीज को 45 मिनट तक सीपीआर दिया था। ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने ये नतीजा निकाला कि मरीज का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो चुका था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here