शाहिद-कृति की केमिस्ट्री की खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- सुपरहिट है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

0
69

शाहिद-कृति की केमिस्ट्री की खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- सुपरहिट है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

शाहिद-कृति की रोम कॉम ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कईं लोगों ने फिल्म की तारीफ की है.

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज, 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर काफी बज था. फिल्म एक रोबोट और साइंटिस्ट की इम्पॉसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड है. वहीं अब जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर आ गई है तो इसे पहले दिन देखने वाले दर्शकों ने इसका रिव्यू भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’.

लोगों को कैसी लगी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को एक मजेदार सफर कराती है. ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई है और ऐसे में इस रोम-कॉम को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म की पहले दिन के लिए जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई थी जिसमें फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन भी कर लिया. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर अपनी राय शेयर करना भी शुरू कर दिया है. ज्यादातर लोगों को शाहिद-कृति की ये फिल्म पसंद आई है और वे इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हिट है. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस है, शाहिद कपूर की एक्टिंग ओके ओके है. कृति सेनन सिफ्रा है और उनकी एक्टिंग अच्छी है. वन टाइम वॉच मूवी है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक बार देखने लायक अच्छी फैमिली ड्रामा है. पहला पार्ट एवरेज और दूसरे पार्ट में थोड़ा ह्यूमर और कॉमेडी है. कोई बड़ा उलटफेर नहीं. सब कुछ प्रीडिक्टेबल है. क्लाइमेक्स में एक सरप्राइज़ कैमियो है. शाहिद और कृति की केमिस्ट्री मेन अट्रैक्शन है.”

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने लोगों का दिल जीत लिया है. कईं यूजर्स ने इसे सुपरहिट बता दिया है. बता दें कि फिल्म में कृति और शाहिद के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपा़डिया ने अहम रोल प्ले किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here