ब्रह्मास्त्र में है शाहरुख खान का कैमियो, मौनी रॉय ने दी जानकारी

0
188

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय एक साथ नजर आने वाले हैं। खबरें थीं कि इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का जबरदस्त कैमियो होगा। लेकिन अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में यह बात साफ कर दी कि फिल्म में दीपिका का कैमियो नहीं होगा। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में कुछ और कलाकार कैमियो करते नजर आएंगे। मौनी ने कन्फर्म कर दिया कि शाहरुख भी फिल्म में नजर आएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान मौनी ने ब्रह्मास्त्र के अपने को-स्टार्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा, रणबीर, आलिया, बच्चन सर, नागार्जुन सर, शाहरुख खान सर जिनका फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है उनके साथ काम करके मजा आया। ब्रह्मास्त्र की इस दुनिया में शामिल होकर मैं धन्य हूं। मौनी ने यह भी कहा कि जहां लोग मार्वेल और डीसी फिल्मों के फैन होते हैं वहीं भारत कई कहानियों का देश है और अयान मुखर्जी ने इन सभी कहानियों को मिलाकर एक खूबसूरत फिक्शन स्टोरी बनाई है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए मौनी ने कहा, ‘जुनून, ये अब तक के निभाए सभी किरदारों में से सबसे चैलेंजिंग रोल है। ये अयान के दिमाग में किरदार था। इसके साथ ही ये अब तक के निभाए गए किरदारों में से सबसे दिलचस्प भी है। वहीं, अब नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित एक अहम रोल में दिखाई देंगी। माधुरी का फिल्म में देवी दुर्गा का किरदार है। इसके अलावा, काजोल भी फिल्म में एक स्पेशल कैमियो कर रही हैं और वह दो बहुत एक्साइटिंग सीन्स में नजर आने वाली हैं। इस रिपोर्ट ने फैंस को बेशक खुश कर दिया है लेकिन अब तक फिल्म में कैमियो करने वाले कलाकारों के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here