Delhi: दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 20 वर्षीय युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दहल गई जब शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में 20 साल की एक युवती को सरेआम गोली मार दी गई। यह भयावह वारदात सुंदर नगरी के एमआईजी फ्लैट्स के पास स्थित सर्विस रोड पर उस वक्त हुई जब युवती किसी काम से निकल रही थी। चंद मिनटों में सब कुछ बदल गया—गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका, सड़क पर गिरी लहूलुहान युवती, और मौके पर पहुंची पुलिस की अफरा-तफरी।
पुलिस को रविवार रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि एक युवती को गोली मारी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गोली लगने से उसका शरीर लहूलुहान था और आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई थी। युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया, “करीब आधे घंटे पहले हमें सूचना मिली कि जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक युवती को गोली मारी गई है। शव देखने से अंदाज़ा लग रहा है कि उसकी उम्र लगभग 20 साल होगी। मृतका के शरीर पर दो गोलियों के निशान पाए गए हैं।” उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में भारी दहशत है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने उन्हें हिला कर रख दिया है। पुलिस को घटनास्थल पर कोई ऐसा दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला जिससे मृतका की पहचान की जा सके।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और स्थानीय पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। एसीपी और एसएचओ खुद मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की निगरानी की।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती कौन थी, कहां से आई थी और किससे मिलने या कहां जाने जा रही थी।
एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर कातिल कौन था? क्या यह कोई एक शख्स था या फिर कोई गिरोह? और क्या इस हत्या के पीछे कोई निजी रंजिश है, या कोई और बड़ा मकसद? इन सभी सवालों का जवाब फिलहाल अंधेरे में है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या का कारण और हत्यारों की पहचान तभी स्पष्ट हो पाएगी जब मृतका की शिनाख्त हो जाएगी। उनके मुताबिक, कई एंगल से जांच की जा रही है—मौके की फॉरेंसिक रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर डेटा और आसपास के चश्मदीदों की गवाही के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
इस वारदात ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहां राजधानी की सड़कों पर एक युवती की सरेआम हत्या हो जाती है और हत्यारे फरार हो जाते हैं, वहां नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उठना स्वाभाविक है। स्थानीय लोग अब पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर जांच में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस दिल दहला देने वाले कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।